कोरोना को हराने के लिए जंग जारी, उत्साह, बारिश भी नहीं रोक पाई वैक्सीन लगवाने से।
आजमगढ़,कोरोना को हराने के लिए लोगों ने कमर कस ली है। गुरुवार का नजारा देख ऐसा ही महससू हुआ। बारिश होने के बावजूद लोग भीगते हुए टीका लगवाने के लिए मंडलीय अस्पताल पहुंचते रहे। यह स्थिति शहर में दूसरे टीकाकरण केंद्रों की भी रही।दोपहर बाद तक लोगों के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने का क्रम बदस्तूर रहा। शुक्रवार को शहर में व आसपास के इलाकों में सुबह से ही बारिश होती रही। मंडलीय जिला अस्पताल सहित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ न होने के कयास लगाए जा रहे थे।हालांकि इसके ठीक उल्टा हुआ और बारिश के दौरान भी लोगों के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने का क्रम बदस्तर जारी रहा। ऐसे में वहां कतार लगाए कई लोग भीगते नजर आए। बहुतेरे लोग तो वैक्सीनेशन सेंटर खुलने से पहले ही लाइन लगाकर वहां खड़े दिखाई दिए। कोई बरसाती पहनकर आया तो कोई छाता लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचा था। कई लोग ई-रिक्शा व दोपहिया वाहनों से वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। कुछ लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचते-पहुंचते बारिश से पूरी तरह से भीग गए। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने लाइन में लगकर वैक्सीन लगवाई। कोल्ड चेन मैनेजर पूनम शुक्ला ने बताया कि सात केंद्रों पर वैक्सीनेशन कराया गया है। सभी केंद्रों पर वैक्सीन के लिए भीड़ रही। बारिश को देखते हुए लग रहा था कि शायद कम ही लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे। जानकारी दी कि दोपहर में एक बजे तक 1400 से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।