मारपीट के दौरान फायरिग, युवक घायल।
आजमगढ़, फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सैदपुर गांव में शुक्रवार की रात गंदा पानी का छींटा पड़ने के विवाद में मारपीट के दौरान के फायरिग से सनसनी फैल गई। संघर्ष में दो सगे भई घायल हो गए, जिन्हें मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
सैदपुर गांव निवासी घायल सगे भाइयों सूरज व अंकित ने बताया कि पड़ोसी गांव के एक युवक से पुरानी रंजिश चल रही है। दोनों भाई रविवार की रात अपने दरवाजे पर खड़े थे कि विपक्षी अपने साथियों के साथ तेज रफ्तार से बाइक से गुजरा तो गंदे पानी का छींटा उनके ऊपर पड़ गया। विरोध जताने पर कहासुनी होने लगी। इससे बाद बाइक सवारों ने फोन कर कुछ और लोगों को बुलाकर उनके ऊपर हमलावर हो उठे। संघर्ष के दौरान ही हमलावरों ने गोली चला दी जो सूरज को बांह में जा लगी। लगी गोली की आवाज सुन पड़ोसी दौडे़ तो हमलावर फरार हो गए। खून से लथपथ सूरज और हमले में घायल अंकित को स्वजन ने भर्ती कराया।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।