एंबुलेंस चालकों की मांगों का समर्थन करते हुए सपा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौपा ज्ञापन।
आजमगढ़, एंबुलेंस चालकों की मांगों का समर्थन करते हुए सपा ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कहा कि एंबुलेंस सेवा ठप होने से जनता की परेशानी बढ़ गई है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 102, 108 एंबुलेंस देकर क्रांतिकारी कदम उठाया था। इससे गरीब, असहाय जनता विशेष परिस्थितियों में उसका लाभ लेती थी। कोरोना काल में एंबुलेंस कर्मियों ने जान हथेली पर रखकर कार्य किया, लेकिन आज लग रहा है कि सरकार को जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। प्राइवेट एंबुलेंस की सेवा मंहगी होने के कारण आम आदमी के वश तके नहीं है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी, नफीस अहमद आदि थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।