जीवनदाई स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।
आजमगढ़, जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारी संघ लखनऊ के आह्वान पर शनिवार को अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में एंबुलेंस कर्मियों ने जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) के सभी कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए। पुराने व अनुभवी कर्मचारी ही रखे जाएं। कंपनी बदलने पर वेतन में कटौती न की जाए। सरकारी कर्मचारी की ट्रेनिग सरकार के पैसे से होती है तो कंपनी को बीच से हटाकर कर्मचारियों को हरियाणा की भांति नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन कर एंबुलेंस का संचालन भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकार को करना चाहिए। यदि कर्मचारियों को ठेके पर रखने की सरकार की मजबूरी हो तो एनएचएम अधीन ठेके पर रखा जाए ताकि कंपनियों के बदलने पर नौकरी जाने का भय न रहे। इसमें धर्मेंद्र, संदीप, राम अमिका यादव, सीताराम, अनिल, शोएब आदि रहे।,
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।