अलग-अलग जगहों पर भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो सगे भाई और एक महिला घायल।
आजमगढ़,जिले के अलग-अलग जगहों पर सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो सगे भाई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
तरवां थाना क्षेत्र के आजाद नगर में सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घायल रामजनम, सुबाष पुत्र श्यामबिहारी का अपने पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा है। एक सप्ताह पूर्व भी इसे लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बात से नाराज पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ घर पर आकर कहासुनी शुरू कर दी और सभी मिलकर छोटे भाई रामजनम की पिटाई करने लगे। बचाने दौड़े तो सुबाष को भी पीटकर घायल कर दिया। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट की रहने वाली गीता सुबह अपनी बकरी चरा रही थी कि बकरी अचानक पटीदार के खेत में घुसकर चरने लगी। पहले से चल रहे भूमि विवाद के कारण नाराज पटीदार ने लाठी से मारकर घायल कर दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।