महिला डॉक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत।
उन्नाव जिले के बागरमऊ स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे के पास की घटना।
आजमगढ़,उन्नाव जिले के बागरमऊ स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार की रात लगभग दस बजे कार से दिल्ली जाते समय अनियंत्रित कार पलटने से पति-पत्नी,पुत्र समेत ड्राइबर गंभीररूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मद्द से घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जिसे स्वजन जिला अस्पताल ला रहे थे रास्ते में डाक्टर की मौत हो गई मौत की सुचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया।
मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के जमालपुर र्मिजा गांव निवासी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० अंजनी पत्नी डा.राजीव कुशवाहा घोसी में अपनी निजी अस्पताल चलाती थी। दो दिन पूर्व ही दिल्ली से सास के बीमार होने की सुचना मिली तो अपनी निजी कार से परिवार सहित दिल्ली के लिए चल दिए कार जैसे ही बागरमऊ स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंची कि अचानक कार पंक्चर हो गई और तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई जिसमें सभी जिसमें पति-पत्नी, पुत्र और ड्राइबर दीवाकर गंभीररूप से घायल हो गए वही स्थानीय लोगों की मद्द से प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जिसे स्वजन जिला अस्पताल ले आ रहे थे कि रास्ते मेंं मौत हो गई। मां की मौत के बाद पुत्र मंयक का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पति डा. राजीव कुशवाहा जीयनपुर सीएचसी पर डेंटल डाक्टर के रुप में तैनात है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।