सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन।
आजमगढ़,ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में की गई धांधली, बढ़ती मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन के माध्यम से दिया गया। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व एमएलसी कमला यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव आदि ने किया।
मार्टीनगंज : पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा और पूर्व विधायक आदिल शेख के नेतृत्व में रामसकल यादव, रामचेत यादव, धर्मेंद्र यादव, महेंद्र यादव, तेज बहादुर यादव, दीपक राय, रजनीकांत यादव, रामू राजभर, प्रमोद, शिवम यादव, शिवमोहन यादव, आफताब अहमद ने जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचकर ज्ञापन दिया। बूढ़नपुर: क्षेत्रीय विधायक डा. संग्राम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना-प्रदर्शन के बाद तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। बलवंत यादव, चंद्रशेखर यादव, प्रदीप सोनी, संतोष यादव आदि थे। मेंहनगर : माता चंद्रावती बालिका महाविद्यालय में बैठक के बाद नारा लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, विधायक कल्पना पासवान आदि थे। सगड़ी : सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक नफीस अहमद एवं सगड़ी प्रभारी प्रभारी जयराम सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील पर प्रदर्शन किया।सपा के कुछ कार्यकर्ता तांगा पर बैठकर व सिर पर गैस सिलेंडर रखकर पहुंचे थे। जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामबुझारत यादव व देवनाथ यादव आदि थे। फूूलपुर: पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव व पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अलग-अलग खेमों में तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। लालगंज : पूर्व विधायक बेचई सरोज व राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अभिषेक राय के नेतृत्व में सिचाई विभाग के निरीक्षण गृह परिसर में धरना-प्रदर्शन के बाद तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव आदि मौजूद थे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।