आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल।
आजमगढ़, जिले के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर सोमवार की रात हुई मारपीट में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर बनी थी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के समसपुर बनकटा गांव में बच्चे आपस में विवाद कर रहे थे। इसका उलाहना लेकर बासमती पत्नी रामभवन अपनी पुत्री के साथ पड़ोसी यहां गईं। आरोप है कि पड़ोसी ने लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। इसी क्रम में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर भिटिया गांव निवासी रामाश्रय रात को बाजार से घर लौट रहे थे कि रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने पकड़कर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।