मंडल के 20 धार्मिक स्थलों का पर्यटन स्थल के रूप में विकास और सुंदरीकरण के लिए 7.64 करोड़ रुपए की मंजूरी।
आजमगढ़, मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन याेजना के अंतर्गत मंडल के तीनों जिलों के जनप्रनिधियों के प्रस्ताव पर सात करोड़, 64 लाख, 86 हजार रुपये से 20 धार्मिक स्थलों का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जानाा है। इसके लिए से वित्तीय मंजूरी मिल गई है। कार्यदायी संस्था जल निगम की निर्माण एवं अभिकल्प इकाई (सीएंडडीएस) के परियोजना ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करा ली है। जल्द से जल्द चयनित धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
योजना के तहत आजमगढ़ में चार करोड़, 29 लाख, 49 हजार रुपये से नौ, मऊ में एक करोड़, 92 लाख, 89 हजार रुपये से चार और बलिया जिले में एक कराेड़, 42 लाख, 48 हजार रुपये से सात धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जाना है। कार्यदायी संस्था के डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर शासन ने पहले तकनीकी बिड की स्वीकृति दी थी और अब वित्तीय बिड की भी मंजूरी मिल गई है।
आजमगढ़ के धार्मिक स्थल
विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर-शिवपुर देवारा में बुढ़ऊ बाबा मंदिर (39.93 लाख रुपये), सगड़ी-पातालनाथ मंदिर ब्रह्मौली (49.5 लाख रुपये), सदर- परमज्योति धाम टाड़ी जहानागंज (48.71 लाख रुपये), निजामाबाद-गुरुद्वारा चरणपादुका साहिब (48.71 लाख रुपये), दीदारगंज-चितारा महमूदपुर में शिव मंदिर (48.68 लाख रुपये), अतरौलिया-तपसी बाबा आश्रम मकरहा (49.39 लाख रुपये), लालगंज-पाल्हमेश्वरी धाम पल्हना लहुआकला (45.87 लाख रुपये), मेंहनगर-महामंडलेश्वर शिव मंदिर गौरा (48.81 लाख रुपये) और फूलपुर-पवई-राधा-कृष्ण मंदिर अंबारी (49.62 लाख रुपये) शामिल हैं।
मऊ के धार्मिक स्थल
मधुबन-दिव्य ज्योति धाम व शिव मंदिर(48.89 लाख रुपये), सदर-प्राचीन हनुमान मंदिर व पोखरा (46.64 लाख रुपये), मुहम्मबाद गोहना-देवल बाबा स्थान व सूर्यकुंड का सुंदरीकरण (48.87 लाख रुपये) व मऊ-बाबा विश्वनाथपुरी मंदिर वजीरपट्टी (48.49 लाख रुपये) शामिल हैं।
बलिया के धार्मिक स्थल
खैराकुटी आश्रम(40.08 लाख रुपये), जंगली बाबा धाम सिकंदरपुर (48.12 लाख रुपये), ऐतिहासिक धार्मिक स्थल महर्षि भृगु आश्रम(भुगु मंदिर-40.08 लाख रुपये), खाकी बाबा स्थल का सुंदरीकरण (40.30 लाख रुपये), खपड़िया बाबा का समाधि स्थल बैरिया(48.23 लाख रुपये), गड़वार में बीका भगत का पोखरा (48.30 लाख रुपये) और बांसडीह में बैरुआ बाबा व शिव मंदिर (45.95 लाख रुपये) शामिल हैं।
परियाेजना प्रबंधक कार्यदायी संस्था
शासन स्तर पर अब वित्तीय बिड की भी मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई। धार्मिक स्थलों की साइट पर ठेकेदारों की तरफ से निर्माण सामग्री गिराने का कार्य शुरू हो गया है। बारिश के बाद कार्य प्रगति पर हाेगा।
-आनंद प्रकाश सिंह, परियोजना प्रबंधक, डीएंडडीएस।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।