घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ थाने पर किया प्रदर्शन।
आजमगढ़, अहरौला थाना क्षेत्र के भटौली बाजार में बीते सोमवार को कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसके बाद स्वजन के साथ ग्रामीणों ने शव के साथ थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने, कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने, सरकारी अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे। समाजसेवी बृजेश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने कि सरकारी अस्पालों में इलाज की समुचित व्यवस्था न होने से निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। ग्राम शकरकोला निवासी मृतक विजय निषाद के पिता बखेड़ू ने कहा कि हादसे के बाद बाइक सवार तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जिसमें विजय की हालत चिताजनक होने पर वहां के डाक्टरों ने शहर के एक निजी अस्पताल भेज दिया।रविवार की शाम मौत होने के बाद भी इलाज का पैसा चुकाने के लिए जमीन तक बेचनी पड़ी।प्रदर्शनकारियों को एक घंटे बाद किसी तरह से समझाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने घर भेजा।
बता दें कि हादसे में एक बाइक पर सवार अजय शर्मा, गोलू उपाध्याय, विजय शर्मा के अलावा कार सवार आजमगढ़ शहर के पांडेय बाजार निवासी जयराम प्रजापति घायल हो गए थे। इसके बाद स्वजन में कोहराम मच गया था। आसपास के लोग भी हलकान हो गए थे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।