बुधवार को फिर से टीकाकरण की रफ्तार को ब्रेक, दो घंटे देर से शुरू हुआ टीकाकरण।
आजमगढ़, वैक्सीन की कमी के कारण बुधवार को फिर से टीकाकरण की रफ्तार को ब्रेक लग गया। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी, जबकि वैक्सीन की एक वायल उपलब्ध नहीं थी। दिन में 11 बजे वैक्सीन पहुंची तो टीकाकरण का कार्य शुरू हो सका।
एक जुलाई से सरकार ने टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए कई तरह की बंदिशें हटा दी हैं। पहले रजिस्ट्रेशन फिर लक्ष्य की बाधा हटी तो स्वास्थ कर्मियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी। उसका नतीजा रहा के टीकाकरण अभियान को पंख लग गए। लेकिन आठवें दिन बुधवार को अभियान में टीका की कमी का ब्रेक लग गया। सुबह के निर्धारित समय 10 बजे टीका लगना शुरू नहीं हुआ तो लोगों ने सवाल उठाए तो फिर से लोग नाराज हो उठे। हालांकि, कर्मचारियों के समझाने व भरोसा दिलाने पर टीका बस पहुंचने ही वाला है, लोग शांत पड़ गए। दिन में 11 बजे 21500 कोविशिल्ड पहुंचा तो वैक्सीन लगनी शुरू हो गई। हालांकि इसका असर पूरे जिले के अभियान पर जरूर पड़ गया। गांवों में 122 की जगह 55 टीमें ही रवाना की जा सकीं। कमोबेश यही स्थिति टीकाकरण केंद्रों के अस्तित्व में रहने की रही। 122 में सिर्फ 28 केंद्रों पर ही लोगों को टीके लगाए जा सके।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।