जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सपा के विजय यादव और भाजपा के संजय निषाद के बीच आमने-सामने का मुकाबला।
निर्दल प्रत्याशी ने वापस लिया पर्चा।
आजमगढ़, जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश यादव के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद तस्वीर साफ हो गई। अब सपा के विजय यादव और भाजपा के संजय निषाद के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें भापजा से संजय निषाद,सपा से विजय यादव और निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश यादव ने निर्दल प्रत्याशी रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। तीन प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल करने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं, लेकिन जय प्रकाश यादव के उम्मीदवारी वापसी के बाद चुनावी जंग की तस्वीर साफ हो गई है। इसके के साथ उमस भर्री गर्मी में सियासी पारा चढ़ गया है। दोनों दलों के प्रत्याशियों के रणनीतिकार अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोड़-तोड़ की गणित में लग गए हैं।
सपा के विजय यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख हाेने कें साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र हैं। जबकि संजय निषाद मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयाेजक एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कन्हैया निषाद(विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के पूर्व प्रत्याशी) के पुत्र हैं। बहरहाल अब देखना है कि तीन जुलाई को 84 जिला पंचायत सदस्यों की सदन की कुर्सी किसे मिलते ही।
निर्दल प्रत्याशी ने वापस लिया पर्चा।
पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में जुटे रणनीतिकार
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसी के साथ चुनाव की तस्वीर साफ हो गई। अब जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी के लिए सपा के विजय यादव और भाजपा के संजय निषाद के बीच आमने-सामने मुकाबला होगा। जिले में पहली बार सपा के गढ़ में सपा प्रत्याशी से सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी के बीच कुर्सी की जंग होगी। उधर, इस बात पर भी सबकी नजरें हैं कि बाहर से चुनावी तमाशा देख रही बसपा का ऊंट किस करवट बैठेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें भाजपा से संजय निषाद, सपा से विजय यादव और निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश यादव ने निर्दल प्रत्याशी शामिल रहे।
तीन प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल करने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं, लेकिन जय प्रकाश यादव के उम्मीदवारी वापसी के बाद चुनावी जंग की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। इसी के साथ उमस भर्री गर्मी में सियासी पारा चढ़ गया है। दोनों दलों के प्रत्याशियों के रणनीतिकार अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोड़-तोड़ की गणित में जुट गए हैं। सपा से पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र हैं। जबकि संजय निषाद मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयाेजक एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कन्हैया निषाद (विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के पूर्व प्रत्याशी) के पुत्र हैं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।