करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत।
आजमगढ़, अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा के उपाध्याय का पूरा में शुक्रवार की सुबह 10 बजे करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
मालती शुक्ला (42) पत्नी प्रदीप शुक्ला उस समय आलमारी के ऊपर कुछ सामान ढूंढ़ रही थीं कि कटे हुए विद्युत तार से आलमारी में करेंट उतरने के कारण चपेट में आकर गिर गईं। आनन-फानन परिवार के लोगों ने सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मालती के एक पुत्री आकांक्षा (9) तथा पुत्र अनुपम शुक्ला (7) हैं । उनके पति प्रदीप शुक्ला ने बताया कि आलमारी के पास से गुजरा तार ठीक था, लेकिन लगता है कि चूहे ने काट दिया होगा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। बच्चों का करुण क्रंदन सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।