दस हजार के इनामी समेत दो गिरफ्तार, तमंचा बरामद।
आजमगढ़, शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार की रात को बिमटी गांव के समीप से 10 हजार रुपये के इनामी समेत दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। शहर के पहाड़पुर चौकी प्रभारी विनय कुमार दूबे, बलरामपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार कुशवाहा, स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात को हरिहरपुर मोड़ के बिमटी गांव के समीप घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनपुर गांव निवासी असहद व जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के चौरारी बाजार निवासी इश्तियाक अहमद इसलाराइल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि असहद की गिरफ्तारी के लिए एसपी की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।