अब सीएमओ मरीजों का इलाज करते आएंगे नजर।
आजमगढ़, मंडलीय अस्पताल में आपको सीएमओ मरीजों का इलाज करते नजर आएं तो चौकिएगा नहीं। योगी के राज में बदल रहा है कामकाज का तरीका। डिप्टी सीएमओ को भी नियमित दो घंटे रोजाना मरीजों को अटेंड करने का आदेश है। ड्यूटी को तैयार दोनों अधिकारियों को बस मंडलीय अस्पताल में बैठने का ठौर मिलने का इंतजार है।
कोरोना काल के कमजोर पड़ते ही सामान्य रोगों से जूझ रहे लोगों की अस्पतालों में भीड़ उमड़ने लगी है। मंडलीय अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय हो या फिर सीएचएसी, पीएचसी। प्रत्येक जगह ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में जनता की जरूरतें पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री ने सीएमओ, डिप्टी सीएमओ को भी रोजाना दो घंटे ओपीडी करने का आदेश दिया है। सीएम के आदेश के बाद सीएमओ डा. एके मिश्रा व डिप्टी सीएमओ डा. संजय कुमार को मंडलीय अस्पताल में सेवा देना है। सीएमओ के उच्च कोटि का फिजीशियन होने का लाभ जनता को मिलेने के साथ ही दूसरे कर्मचारी और डाक्टर भी अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय से पहुंचेंगे। सीएमओ ने बताया कि मैने एसआइसी से ओपीडी करने के लिए बैठने का बंदोबस्त करने को कहा हूं। मेरे लिए तो यह खुशी की बात है कि जिस सेवा कार्य के लिए मैने चिकित्सकीय पेशा चुना था उसका उपयोग कर सकूंगा।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।