उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल।
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने शुक्रवार को स्वास्थ व्यवस्थाओं की पड़ताल की। मंडलीय जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय के अलावा कई सीएचसी, पीएचसी पर पहुंच मरीजों से मुलाकात कीं। उनकी निरीक्षण के इर्दगिर्द महिलाओं को मिल रही रहीं सुविधाएं ज्यादा नजर आईं।
मंडलीय जिला अस्पताल में एसआइसी के साथ एक-एक वार्ड में घूमकर मरीजों से रूबरू हुईं। उनसे दवाओं की आपूर्ति, भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी लीं। मंडलीय जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था एवं पानी की निकासी का बंदोबस्त दुरुस्त करने को कहा।
यहां से निकलीं तो जिला महिला चिकित्सालय जा धमकीं। मरीजों से भी बात कर उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कमियां संज्ञान में आने पर अधिकारियों को उसे दूर करने को कहा। सीएचसी अतरौलिया पहुंची तो दवाएं, वैक्सीनेशन एवं सफाई व्यवस्था को देख संतुष्ट नजर आईं। पानी निकासी की समस्या दूर करने को ड्रेनेज ठीक करने का निर्देश दिया। प्रदेश प्रवक्ता अमित तिवारी ने सीएचसी अतरौलिया को गोद लेने की घोषणा की।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।