सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत।
मुबारकपुर के जमुड़ी स्थित पेट्रोल पंप के समीप घटना।
आजमगढ़ में डीआईजी आफिस मेंं डाक रनर के पद पर तैनात थे।
आजमगढ़, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात बाइक से घर आ रहे बाइक सवार सिपाही की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र मड़या गांव निवासी राजेश यादव (38) पुत्र पवारु यादव 2006 बैच के सिपाही के पद पर वाराणसी में पहली तैनाती हुई उसके चार साल बाद मऊ में तबादला हो गया फिर उसके बाद बलिया में हेड कास्टेबल के रुप मेंं तैनाती हुई। फिर वहां से लगभग चार साल पूर्व आजमगढ़ मेंं डीआईजी आफिस में डाकरनर के रुप मेंं सबद्व किए गए थे तभी से यही पर रह रहे थे। वही परिजनों का कहना है कि अपने निजी काम के लिए अभी दो दिन की छुटटी लिया था जिसके लिए शनिवार को दिन में ही मुबारकपुर की तरफ किसी से मिलने के लिए गए थे और वही से लगभग दस बजे बाइक से वापस आ रहे थे कि पिछे से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गिरकर गंभीररुप से घायल हो गए वही आसपास के लाेगों की मदत से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी राजमिला, पुत्र आर्यन और पुत्री स्तुती का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।