घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत।
एक सप्ताह पूर्व सड़क दुघर्टना में हुए थे घायल।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतार के पास की घटना।
आजमगढ़, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतार बाजार में लगभग एक सप्ताह पूर्व घायल हुए व्यक्ति की शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकरज्जाक (पतार) गांव निवासी जयप्रकाश यादव (35) पुत्र स्वर्गीय चंद्रबली मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। एक सप्ताह पूर्व अपना घर बनवा रहे थे जिसके लिए रात को बाजार से साईकिल पर सिमेंट लादकर पैदल ही घर आ रहे थे कि पिछे से आ रही अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गभीररुप से घायल हो गए वही आसपास के लोगो की मदद से स्वजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल मेंं भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गई। वही अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक दो पुत्र और एक पुत्री का पिता था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।