जमीनी विवाद को लेकर मारपीट,तीन घायल।
आजमगढ़, जिले के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वही घायल को स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देवगांव थाना क्षेत्र के रामपुर कठरवां गांव निवासी घायल हीरावती देवी(45),युवराज(23) पुत्र तिलकू का आरोप है कि रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार की रात पटीदारों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया तो वही सिधारी थाना क्षेत्र के हुसेनगंज गांव निवासी प्रमोद राम(40) का आरोप है कि मंगलवार की सुबह पटीदार जबरदस्ती जमीन कब्जा कर रहे थे जिसे मना करने पर उनके परिवार वालों ने मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।