तिलक समारोह में जा रहे साईकिल सवार की मार्ग दुर्घटना में मौत।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंदूरी के पास की घटना।
आजमगढ़, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंदूरी के पास शनिवार की शाम तिलक समारोह में जा रहे साईकिल सवार की पिकअप के धक्के से मौत हो गई वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। सिधारी थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी रामजीत राजभर (50) मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे शनिवार को गांव के ही अपने मित्र के लड़की की तिलक समारोह में शामिल होने के लिए साईकिल से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बछवापार गांव में जा रहे थे कि साईकिल जैसे ही मंदूरी के पास पहुंची की पिछे से आ रही पिकअप ने जाेरदार धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई, मृतक एक पुत्र और तीन पुत्री के पिता थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।