युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह, 28 बूथों पर 89.38 फीसद टीकाकरण।
आजमगढ़, वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। मंगलवार को दोपहर तक हुई बारिश के बाद भी जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 89.38 फीसद युवाओं ने टीकाकरण कराया। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि 18 प्लस के लोगों के लिए 28 बूथों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 4,500 लक्ष्य के सापेक्ष 4,022 युवाओं ने टीका लगवाया। 18 प्लस व 45 प्लस के लोगों के लिए कुल 54 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 82.86 फीसद टीकाकरण हुआ। जिसमें 8,200 लक्ष्य के सापेक्ष 6,795 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।