छत की शटरिंग खोल रहे मजदूर की गिरने से हुई मौत।
मेहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की घटना।
आजमगढ़, मेहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार की दोपहर को छत की शटरिंग खोलते समय अचानक शटरिंग सहित निचे गिर जाने से दबकर घायल हो गए थे जिसकी इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई, मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मेहनगर थाना क्षेत्र के करेनहुआ गांव निवासी सत्यनारायण(40) पुत्र बीरबल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार की सुबह दौलतपुर गांव में अनिल यादव के मकान का शटरिंग खोल रहे थे कि अचानक शटरिंग सहित निचे गिर गए जिसमें गंभीर रुप से घायल हो तो वही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जिसे स्वजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। मृतक चार पुत्रों के पिता थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।