अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा दिन में ही जलने लगी वाहनों की लाइटें, बारिश ने खोली नगर निकायों की खुली पोल।
आजमगढ़, मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज फिर बिगड़ा दिन में ही रात जैसा मंजर हो गया काले बादल घिरने से अंधेरा सा छा गया आने जाने वाले वाहनों ने अपनी लाइटें जलाकर चलने लगे तेज हवा के साथ शहर से लेकर गांव तक तक झमाझम बारिश हुई। इसी के साथ नगर निकायों में बारिश से पूर्व नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। गलियों की नालियों को कौन कहे बड़े-बडे नाले भी बारिश के पानी को बर्दाश्त नहीं कर सके और सड़कों पर पानी आ गया। हालत तो यह थी कि कई लोगों के अहाते में नाले के पानी भर गया। निचले इलाकों में तो पानी ऐसा भरा के लोगों के आंगन तक पहुंच गया। जबकि अभी मानसूनी बारिश बाकी है।
तेज बारिश के चलते जिले की दो नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतों में नालों की सफाई समय से न होने से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति रही। शहर व नगर निकायों क जर्जर सड़कें को पानी से लबालब हो गईं। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। इधर, एसडीएम सदर व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद वागीश कुमार शुक्ला ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ बैठक कर नालों की साफ-सफाई और कूड़ा के समुचित निस्तारण के निर्देश दिए।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।