ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत।
आजमगढ़, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार पुलिस चौकी के बगल में सोमवार की सुबह लगभग छह बजे ट्रेलर की टक्कर से घायल बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन छोड़ चालक फरार हो गया।
जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी प्रदीप पाल (28) पुत्र जद्दू पाल एक दिन पहले आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ नीबी स्थित अपनी बहन के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से सोमवार की सुबह अपने घर लौट रहे थे कि जौनपुर की तरफ से जा रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सतीश यादव निजी वाहन से मोहम्मदपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वहां से भी रेफर करने पर प्रदीप को निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई।
तीन भाइयों में मझले प्रदीप की 24 अप्रैल को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के दोर्जी धरहरा में नीतू के साथ शादी हुई थी। हादसे की खबर मिलने पर परिवार के लोग भी थाने पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।