बाल विकास परियोजना अधिकारी निलंबित, विभागीय कार्रवाई की संतुष्टि।
आजमगढ़, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने और शासकीय कार्यों का संपादन न करने के आरोप में बाल विकास परियोजना अधिकारी(सीडीपीओ) जहानागंज इफ्तेखार अहमद को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को भेजी है।
सीडीओ ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने अवगत कराया कि सीडीपीओ जहानागंज ने दो फरवरी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि एक परियोजना का कार्य बहुत प्रयास के बाद भी समय से नहीं हो पाता है। इसलिए किसी अन्य को दिया जाए। जिले में नौ सीडीपीओ की तैनाती के बाद पांच बाल विकास परियोजना अधिकारियों के पास अपने परियोजना के साथ एक अतिरिक्त परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सीडीपीओ जहानागंज को अजमतगढ परियोजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया गया था, जिसका कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया और ना ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया। इससे स्पष्ट है कि इनका कार्य उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।