प्राथमिक शिक्षको का सराहनीय कार्य, एक दिन का वेतन देंगे प्राथमिक शिक्षक सरकार के राहत कोष में।
आजमगढ़, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक वर्चुअल बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी में संक्रमित होकर शहीद हुए प्राथमिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सरकार के राहत कोष में एक दिन का वेतन मृतकों के स्वजन को इस वर्ष भी देने की बात रखी।
जिलाध्यक्ष ने कहाकि कहां की जो स्वजन अपने कमाने वाले सदस्य को खो दिए हैं, जिनके सहारे उनकी दैनिक दिनचर्या सकुशल चलती थी, उनके सामने आज आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। जिले में यह संख्या 70 से ऊपर हो गई है। प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने वर्चुअल मीटिग में बताया की पिछले वर्ष हमारे प्रदेश के सभी शिक्षकों ने एक दिन का वेतन 76,00,00,000 सरकार के राहत कोष में दिया था। उसी प्रकार एक दिन का वेतन मृतक परिवार को इस वर्ष भी देने की बात रखी। कहा कि यह पैसा पूरे प्रदेश के सभी मृतक परिवार को बराबर-बराबर मात्रा में उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए। वर्चुअल मीटिग में अरुण यादव, अतुल कुमार सिंह,चंद्रभान यादव,आशुतोष सिंह, अरविद तिवारी, सूबेदार यादव, सत्यप्रिय सिंह, नवीन पांडेय, राजेंद्र यादव, रमाकांत यादव, लालधारी, सुरेंद्र कुमार आदि थे।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।