प्रशिक्षण पूरी कर सिपाही बने युवकों ने कर्तव्यनिष्ठा की ली शपथ।
आजमगढ़, प्रशिक्षण पूरी कर 321 सिपाही शुक्रवार को जनता की सुरक्षा को मुकम्मल तैयार हो गए। आइजी वीआर मीणा व सेनानायक एन कोलांची ने 20 वीं बटालियन पीएसी कैंप में 141 तो पुलिस लाइंस में डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे व एसपी सुधीर कुमार सिंह ने 180 रिक्रूट सिपाहियों का कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने बेहतर करने के लिए पीठ थपथपाने संग भविष्य की जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम समापन के साथ ही जिले की फोर्स में 180 सिपाहियों के शामिल होने से आजमगढ़ की ताकत बढ़ गई।
रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे ने परेड का निरीक्षण किया। अंत:कक्षीय व वाह्य कक्षीय संपूर्ण विषयों में बेहतर प्रदर्शन कर सबसे अधिक अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षी रोहित यादव, प्रवीण कुमार दूबे तथा सर्वांग सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी शुभम मिश्रा सहित कुल 31 को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी शुभम तिवारी, नितीष कुमार सिंह तथा दीपक सेन रहे। डीआइजी संग एसपी सुधीर कुमार सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को ईमानदारी एवं परिश्रम का पाठ पढ़ाया। कहाकि पुलिस बल का हिस्सा बनने के बाद आपकी समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उधर 20वीं वाहिनी पीएससी कैंप बलरामपुर में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि पीएससी पूर्वी जोन प्रयागराज के आइजी वीआर मीणा और सेनानायक एन कोलांची ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए प्रशस्ति प्रमाणपत्र से सम्मानित किया। प्रयागराज से 37 वाराणसी से 35, मिर्जापुर 34, आजमगढ़ से 33 व लखीमपुर खीरी से दो का पिछले 6 माह से बलरामपुर पीएसी कैंप में ट्रेनिग चल रहा था। महिला रिक्रूट आरक्षी ने पहले मुख्य अतिथि को परेड ग्राउंड में सलामी दी। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वाहिनी के सहायक सेनानायक केशव सिंह यादव, सिवीरपाल रूपेश कुमार, सूबेदार मेजर रणधीर गिरी आरटीसी प्रभारी नबी मोहम्मद, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडे इत्यादि मौजूद रहे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।