दो पक्षों में मारपीट पांच घायल।
आजमगढ़, जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा गांव में गुरुवार की सुबह जमीनाी विवाद को लेकर दो पक्षों मेंं जमकर मारपीट हो गई जिसमें दो पक्षों को मिलाकर कुल पांच लोग घायल हो गए। वही घायल को स्वजनो ने 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही इलाज कर रहे डाक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई।
धरवारा गांव निवासी घायल वंशराज(45),चंद्रकला (40),रिंकु मौर्या(18) का आरोप है कि गुरुवार की सुबह गांव के ही दूसरे पक्ष के घायल रमेश पांडेय(45) अंजनी पांडेय(35) घर के सामने कूडा फेक रहे थे जिसे मना करने पर आपस मेंं कहासुनी हुई जिसके बाद दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया जिसमेंं दोनो पक्षों से पांच लोग घायल हो गए।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।