स्कार्पियों की टक्कर से बाइक सवार घायल,एक की मौत।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहा के पास की घटना।
आजमगढ़, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहा के पास मंगलवार की दोपहर को बाइक से घर से आ रहे युवक की सामने से आ रही स्कार्पियों से जाेरदार टक्कर हो गई जिसमेंं दोनो गंभीर से घायल हो गए वही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई तो वही दूसरे को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि उसकी भी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर चकिया गांव निवासी सोनू यादव(25) पुत्र राजनाथ बाइक मैकेनिक का काम करके अपने परिवार को भरण-पोषण करता था मंगलवार को अपने फुफेरे भाई विशाल यादव(17) रामलाल के साथ सुबह बाइक बिलरियागंज स्थित अपने रिश्तेदारी में गया था वही से दोपहर को वापस आ रहा था केि जैगहा के पास स्कार्पियों से टक्कर हो गई जिसमें इलाज के दौरान ही सोनू की मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर और तीन बहन है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।