बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी।
बहन शादी की खुशिया मातम मेंं बदली।
सिधारी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर की घटना।
आजमगढ़, सिधारी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव मेंं सोमवार की सुबह मौनीदास कुटी के पास कुएं मेंं गिरकर युवक की मौत हो गई वही आस-पास जा रहे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के हजारेमलपुर गांव निवासी दीपक यादव(24) पुत्र जयप्रकाश यादव बचपन से ही सिधारी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी मामा दिनेश यादव के यहा रह कर वेल्डिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे 29 मई को बहन की शादी तय थी जिसके लिए बाजार से खरीदारी करके आज घर जाने वाले थे। प्रतिदिन की तरह सोमवार की भोर में टहलने के लिए गए तो मौनीदास कुटी के पास स्थित कुएं में गिर गए काफी देर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों को सूचना मिली तो उन्होंने परिजनो और पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो और ग्रामीणो की मदत से शव को कुँए से बाहर निकाल कर कब्जे मेंं लेकर पीएम के लिए भेज दिया और विधिक कारवाई में जुट गए। मृतक दो भाईयों मेंं बड़ा और एक बहन है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।