सकारात्मक परिणाम कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी।
आजमगढ़, वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर लोगों में लोगों में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी लगातार पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। रविवार की देर शाम आई रिपोर्ट काफी हद तक राहत भरी रही। 1,205 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसकी जांच में मात्र 30 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 627 नए मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 17,270 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 15,659 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अभी 1,433 सक्रिय केस हैं। नौ नए सहित अब तक कुल 178 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,67,373 सैंपल में 5,63,769 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिमसें 5,30,771 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 3604 रिपोर्ट का इंतजार है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।