सुबह से ही धीमी रही कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने की रफ्तार, 5900 लक्ष्य के सापेक्ष 2480 लोगों ने ही लगवाया टीका।
48 बूथों पर 5900 लोगों के टीकाकरण का था लक्ष्य।
सुबह से ही रफ्तार रही धीमी, वैक्सीनेशन को पहुंचे मात्र 2480 लोग।
आजमगढ़, वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए बुधवार को जिले के 48 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। रफ्तार सुबह से ही धीमी रही और 5900 लक्ष्य के सापेक्ष 2480 लोगों ने ही टीका लगवाए, जो लक्ष्य का 42.03 फीसद रहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वर्तमान में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाना बहुत ही आवश्यक है।
मंडलीय जिला अस्पताल में दोपहर डेढ़ बजे तक कोविशील्ड के 10 वायल मिले थे, जिसमें 10 को प्रथम और 35 लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया।कोवैक्सीन के लिए 30 वायल मिले थे जिसमें 13 को प्रथम डोज और 24 लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया।
बिलरियागंज : सीएचसी पर डेढ़ बजे तक 31 लोगों को पहला और 19 लोगों का दूसरी बार टीकाकरण किया गया।
तरवां : पीएचसी तरवां पर दोपहर दो बजे तक 51 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें 39 लोगों को प्रथम डोज तथा 12 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया।
संजरपुर : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजरपुर में कोविड वैक्सीन मंगलवार से नहीं लगाया जा रहा है। सीएचसी मिर्जापुर के प्रभारी प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि संजरपुर की मेडिकल टीम को गांव-गांव भेजकर कोविड-19 की जांच कराई जा रही है, तो कुछ स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई है।
खुटौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को गांव में लगाने के कारण वहां के लोगों का भी वैक्सीनेशन मिर्जापुर में किया जा रहा है। जहानागंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर में इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे, जिसके कारण वैक्सीनेशन रोक दिया गया। मेंहनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पौने दो बजे तक 134 लोगों का टीकाकरण हुआ। यहां वैक्सीन की कमी नहीं थी।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।