www.navjagrannews24.com

No.1 News Portal of UP

जहरीली शराब ने मचाया कहर आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बदायूं में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत।

जहरीली शराब ने मचाया कहर आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बदायूं में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत।

आजमगढ़ में भी जहरीली शराब पीने से छह लोगों की 48 घंटे के अंदर मौत।

शराब ठेकेदार गिरफ्तार।

आंबेडकरनगर में आबकारी निरीक्षक सहित चार निलंबित।

लखनऊ, प्रशासन के लाख दावों के बावजूद उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का धंधा थम नहीं रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई जिलों से घटनाएं सामने आने के बावजूद वह नहीं चेती। इसी निष्क्रियता के चलते आंबेडकर नगर, आजमगढ़ और बदायूं में कोहराम मचा हुआ है। आंबेडकर नगर में जहां 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं आजमगढ़ में छह लोगों की जान चली गई। बदायूं में भी दो युवकों की मौत हो गई। सोमवार शाम से शुरू मौतों का सिलसिला मंगलवार को भी नहीं थमा। अब भी कई लोग मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं।आंबेडकरनगर की घटना को आबकारी विभाग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में आबकारी निरीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित करके जांच की जा रही है।
आजमगढ़ में भी जहरीली शराब पीने से छह लोगों की 48 घंटे के अंदर मौत हो गई। मृतकों में राजेश सोनी (मित्तूपुर), लालता (सौदमा), मुन्ना व पिंटू (राजेपुर), रिंकू निषाद (बलईपुर) व त्रिभुवन (चकिया गांव) शामिल हैं, जबकि मित्तूपुर गांव के रामशेर व उसरहा गांव (अंबेडकर नगर) के रवि निजी अस्पताल में भर्ती हैं। रवि ने पुष्टि की है कि उन लोगों ने एक दिन पूर्व शराब ठेकेदार मोती से लेकर शराब पी थी।

जैतपुर थाने (अंबेडकर नगर) के मखदूमपुर गांव के सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर पड़ोसी अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और बगल गांव शिवपाल के सोनू चतुर्वेदी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शाम ढलते-ढलते अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ गई। परिवारजन उन्हें लेकर नगपुर सीएचसी पहुंचे, यहां इलाज न हो पाने पर जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोमवार को ही सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और मंगलवार को जैसराज चौहान की मौत हो गई। महेश चौहान की आठ मई को ही शादी हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक मखदूमपुर के ही योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी शराब पीने से मौत हो गई। कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब ने कोहराम मचाया। यहां के श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई थी, जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर, मालीपुर थाने के बैरागल गांव के मखंचू मौर्या के घर से रविवार को अकबरपुर कोतवाली के बूढ़नपुर गांव में बरात गई थी। सोमवार सुबह बरात लौटी। थोड़ी देर बाद सुलतानपुर जनपद के थाना अखंडनगर के रहने वाले मखंचू के रिश्तेदार राम आशीष मौर्य की यहीं मौत हो गई। चार घंटे के अंतराल में बैरागल के निमेष पाल, मालीपुर गांव के राम आशीष और रुकुनपुर के सुदीप मौर्य की भी मौत हो गई। ये सभी बरात में गए थे और वहां इन सभी के शराब पीने की बात कही जा रही है। इसी थाने के कुलहियापट्टी गांव के शैलेंद्र राजभर और करमिसिरपुर के खैंचू यादव की भी सोमवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। जलालपुर कोतवाली के पेठिया गांव के श्यामलाल और मोहम्मद झीनक की सोमवार सुबह मौत हो गई। इन सबके शराब पीने की बात बताई जा रही है।
उधर, बदायूं के दहेमू गांव में अवैध शराब पीने से दो युवकों हरिभानू सिंह और विनीत तोमर की मौत हो गई। सुबह दोनों के स्वजन मौत की वजह शराब बताते रहे, मगर बाद में सबकुछ पुलिस के मनमुताबिक हो गया। पुलिस ने एक पीडि़त परिवार से लिखवा लिया कि बुखार से मौत हुई। दूसरे युवक के स्वजन से भी बात की। इसके बाद बिना पोस्टमार्टम कराए दोनों शवों का अंतिम संस्कार करा दिया गया। एसटी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया दोनों की मेडिकल रिपोर्ट मंगवाई गई है। डाक्टरों से परामर्श के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

शराब ठेकेदार गिरफ्तार।

जिलाधिकारी सैमुअल पाल के अनुसार मखदूमपुर गांव में एक घर से पावर हाउस ब्रांड की शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। जांच में आजमगढ़ जिले के मित्तूपुर स्थित ठेके से शराब लाने की बात सामने आई है। पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह ठेकेदार मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसेके साझेदार संजय और दुर्गविजय की तलाश की जा रही है।

एसपी बोले पांच मौतें।

जहरीली शराब पीने से अलग-अलग गांवों में हुई मौतों के आंकड़ों को पुलिस सीमित करने में लगी है। एसपी आलोक प्रियदर्शी का दावा है कि सिर्फ जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में जहरीली शराब पीने का मामला जांच में सही मिला है। यहां कुल पांच लोगों की मौत हुई हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शादी समारोह और गांव में उसी ठेके से लाई गई शराब पीने के बाद लोगों की मौतें हुईं। इन लोगों को पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी। इधर, आजमगढ़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार और एसपी सुधीर कुमार सिंह ने भी जहरीली शराब पीने से मौत की घटना से इन्कार किया है।

आंबेडकरनगर में आबकारी निरीक्षक सहित चार निलंबित।

मिलावटी शराब पीने से आंबेडकरनगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शिवपाल व मखदूमपुर में तीन लोगों की मृत्यु होने की घटना को आबकारी विभाग ने गंभीरता से लिया है। उक्त मामले में आबकारी निरीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित करके जांच की जा रही है। निलंबित होने वालों में आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप, प्रधान आबकारी सिपाही दीप नारायण तथा सिपाही सर्वेश कुमार व प्रदीप कुमार सिंह शामिल हैं। अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर आगे भी कोई दोषी मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Contact Details

Editor in Chief:-Madhur Prakash Srivastava
Publish from:-180 gyanodaya Colony Fauji PCO Ki Gali Hara ki Chungi Azamgarh UP
Phone:-+91 8381848833
Email:-
[email protected]

Website:- www.navjagrannews24.com

Live FM

रेडियो सिटी

उमंग FM

लाइव FM

उजाला FM

रेडियो मिर्ची

%d bloggers like this: