शराब पीने से हुई मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का किया घेराव, दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।
आजमगढ़, पवई जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की 48 घंटे के अंतराल पर मौत हो गई। मृतक आजमगढ़-अंबेडकर नगर के बार्डर पर बसे गांवों के रहने वाले हैं। अंबेडकर नगर पुलिस मंगलवार को जांच के लिए पहुंची तो लोगों को समझ आया कि उनके स्वजन की सांसें भी जहरीली शराब पीने से ही थमी है। गुस्साए ग्रामीणों ने मित्तूपुर पुलिस चौकी का घेराव कर गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पवई पुलिस ने मित्तूपुर के ही गुड्डू साव व उसके पिता को हिरासत में लिया है। एसपी सुधीर सुधीर कुमार सिंह पहुंचे तो ग्रामीण पुलिस चौकी से हट गए। अंबेडकर नगर में दो दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत के मामले में पुलिस जांच-पड़ताल करने पहुंची तो कई गांवों के लोगों को सच्चाई पता चला। दरअसल, मित्तूपुर के राजेश सोनी पुत्र रमई, सौदमा निवासी पूर्व बीडीसी लालता,राजेपुर के मुन्ना पुत्र प्रेमचंद व पिटू, बलईपुर के रिकू निषाद की 48 घंटे के अंतराल पर मौत हो गई थी, जबकि मित्तूपुर गांव के रामशेर व उसरहा गांव (अंबेडकर नगर) के रवि निजी अस्पताल में भर्ती हैं। रवि ने बताया कि एक दिन पूर्व मोती से लेकर शराब पी थी, उसके बाद से धुंधला दिखाई दे रहा है। उधर मृतकों के स्वनज ने बताया कि शराब पीने के बाद उल्टी शुरू हुई तो सांसे थमने के बाद ही रुकीं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कच्ची शराब का कारोबार कई गांवों में फल-फूल रहा है। पुलिस सबकुछ जानने के बाद भी खामोश रहती है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अंबेडकर नगर का मामला है। वहां दो दिन पूर्व केस भी दर्ज हुआ है। आजमगढ़ में जहरीली शराब से किसी की मौत नहीं हुई है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने भी जहरीली शराब से कोई मौत न होने की बात कही है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।