बाइक व ट्रेलर की टक्कर में बाइक सवार चार घायल, एक की मौत।
आजमगढ़, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर के समीप सोमवार की दोपहर बाइक व ट्रेलर की टक्कर में बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए।इसमें अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई।
अन्य चार लोगों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मऊ के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र केदाउदपुर गांव निवासी सरोजा (35)अपने जेठ के पुत्र अमित (22 के साथ सोमवार की दोपहर अहरौला थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में अपने नाना से मिलने के लिए जा रही थीं।साथ में उनके बच्चे सलोनी (5) सौरभ (8), शिवांगी (3) भी थी। जैसे ही बाइक मोहब्बतपुर के पास पहुंची कि आगे चल रहा ट्रेलर अचानक अपने बाएं तरफ मुड़ गया जिससे बाइक साइड से टकरा गई और पांचो गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से पांचो को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि अमित की रास्ते में ही मौत हो गई। बाकी को भर्ती किया गया। मृतक मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।