मंडलीय जिला अस्पताल को मिला 15 इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन कनेक्टर।
अब मरीजों को नहीं पड़ेगी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत।
न खत्म होने की झंझट न बदलने की झंझट बस चलता रहेगा इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन कांट्रैक्टर।
आजमगढ़, कोरोना संक्रमण उग्र रूप धारण करने से जहां लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं जिसके बाद लोगों के शरीर का ऑक्सीजन तापमान तेजी से गिर रहा है जिसके चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा है वहीं मरीजों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने 2 दिन पूर्व ही मंडलीय जिला अस्पतालत को 15 इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन कनेक्टर दिए जिसे अब मरीजों को राहत देने की बात है। एस आई सी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शासन से 15 इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन कनेक्टर मिले हैं जिसे इंस्टॉल करके जिन मरीजों के पास ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है उसे यह कनेक्टर लगा दिया गया है उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया की मशीन बिजली से संचालित होता है जिसके लिए किसी अन्य आदमी की जरूरत नहीं पड़ती है इस मशीन की इतनी क्षमता है स्वयं 24 घंटे ऑक्सीजन बनाता है और मरीज को देता है। मरीज को जितनी ऑक्सीजन की जरूरत होती है उतना यह उसे पूर्ति करता है और स्वयं पूरा ऑक्सीजन बनाने में कार्य करने लगता है ना तो इसे किसी को बंद करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि यह मशीन बिल्कुल अत्याधुनिक है इसमें स्वयं ऑक्सीजन बनता है और स्वयं मशीन अपने आप ठंडी भी हो जाती है इसमें सिलेंडर का झंझट बिल्कुल नहीं है। जब मरीज खुद चाहे तब इसे बंद कर सकता है नहीं तो 24 घंटे चलते रहेगा कभी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं पड़ेगी अभी शासन ने 15 ही इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन कनेक्टर दिया है जिसे अलग-अलग वार्डो में मरीजों की जरूरत के हिसाब से लगा दिया गया है और इसके लग जाने से मरीजों को काफी राहत भी मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुछ और कनेक्टर मिल जाते जिससे मरीजों को इलाज में और भी सुविधाएं मिल जाती तो अच्छा होता इसके लिए हम शासन को पत्रों के माध्यम से अवगत कराएंगे की कुछ और कनेक्टर यहां भिजवा दे जिससे मरीजों को राहत मिले।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।