मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, तोड़फोड़।
पाँच दिन पूर्व भर्ती हुआ था मरीज।
मंडलीय जिला अस्पताल में आए दिन मौत के बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा काटा जा रहा है और वार्ड में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है आए दिन इस मुसीबत से निजात स्वास्थ विभाग को कैसे मिलेगा यह नहीं जान पा रहे हैं। स्वास्थ विभाग और पुलिस के लिए सरदर्द बने परिजन मौत के बाद ही हंगामा शुरू कर देते हैं जिससे पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच जाती है। यही मामला पाँच दिन पूर्व मोहमदाबाद के भदीर गांव निवासी आशुतोष 42 पुत्र जगदंबा को सांस लेने में समस्या हो रही थी जिसे लेकर परिजनों ने मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान रविवार की रात लगभग 7:30 बजे मौत हो गई मौत के बाद वहीं परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और स्टाफ रूम में जाकर मेज कुर्सियां तोड़ दी उसके बाद उन्हें किसी ने बता दिया कि पुलिस आ रही है तो परिजन शव को लेकर आनन-फानन में भाग गए वही मौके पर पहुंचे एस आई सी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आए दिन मरीजों की मौत के बाद हंगामा होता है और इससे कैसे निजात पाएं यह समझ में नहीं आ रहा है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।