18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण, एक मई से सरकारी अस्पतालों पर निःशुल्क।
आजमगढ़, कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को जारी टीकाकरण संग अब जिले में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण एक मई से सरकारी अस्पतालों पर निश्शुल्क होगा। हालांकि, निजी अस्पतालों में टीकाकरण को लेकर शासन से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
सरकारी अस्पतालों पर चल रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण यथावत जारी रहेगा। वहीं, 18 से 45 वर्ष के लाभार्थियों के लिए एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान की भी व्यवस्था मंडलीय जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय के अलावा 93 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही की गई है।
लिक के आधार पर चल जाएगा पता
18 वर्ष के उम्र से अधिक लोगों को उस लिक के माध्यम से ही जानकारी मिल जाएगी, जिस पर उन्होंने पंजीकरण कराया है। उनकी मोबाइल पर जो मैसेज आया होगा,उसके आधार पर वे संबंधी सरकारी केंद्रों पर निर्धारित समय पर पहुंचकर टीकाकरण कराएंगे। साथ में एक पहचान के रूप में आधारकार्ड भी लेते जाएंगे।
नौ हजार डोज उपलब्ध, और 6.50 हजार की मांग
जिले में टीकाकरण के लिए कोविशील्ड व कोवैक्सीन की नौ हजार डोज उपलब्ध है। साढ़े छह हजार और डोज की मांग की गई है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लखनऊ से शनिवार तक लेकर आ जाएंगे।
शासन से निजी अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का कोई निर्देश नहीं मिला है। एक मई से चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी सरकारी केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। 45 वर्ष के उर्म्र के लोगों का टीकाकरण पूर्व की भांति जारी रहेगा। शासन की गाइड लाइन के बाद निजी अस्पतालों में व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
-डॉ. संजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।