नीम के पेड़ की डाल से लटका मिला शव।
आजमगढ़, सरायमीर थाना क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव निवासी जगदीश चौहान (25) पुत्र लल्लन चौहान मिस्त्री की रविवार की सुबह कुआं के पास नीम के पेड़ की डाल से लटका शव मिला। स्वजन के मुताबिक युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वह रविवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद घर से कहीं जाने की बात कहकर निकला था। सुबह पता चला कि घर से सौ मीटर दूर स्थित कुआं के पास नीम के पेड़ के सहारे चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छह भाई व दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। अभी शादी नहीं हुई थी।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।