फंदे से लटकता मिला युवक,मौत।
घटना के समय घर के लोग शादी समारोह में गए थे।
आजमगढ़, महराजगंज थाना क्षेत्र के मनरेपुर गांव में शुक्रवार की रात एक युवक फांसी ने लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और विधिक कारवाई में जुट गई।
मनरेपुर गांव निवासी उमेश (35) पुत्र प्यारे के परिजन शुक्रवार की रात जब बगल मेंं शादी समारोह हो रहा था तो उसी में शामिल होने के लिए गए तभी घर पर अपने आप को अकेला पाकर लुंगी के सहारे चुल्ले से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही मृतक के भाई छन्नू ने बताया कि एक साल पूर्व इकलौते बेटे की बिमारी से हुई मौत के बाद से ही दिमागी हालत ठीक नही थी। मृतक दो पुत्री के पिता थे मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।