संदिग्ध परिस्थितियों में सब्जी विक्रेता की मौत।
आजमगढ़, अजमतगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में सब्जी विक्रेता प्रमोद चौहान (50) की रविवार की रात मौत हो गई। मृतक के गले पर खरोच के निशान और मुंह से खून निकलने के कारण गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है। घटना के बाद से मृतक का पुत्र फरार है, जबकि उसकी पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के भतीजे अश्विनी चौहान ने पुलिस को तहरीर देते हुए प्रमोद की पत्नी पुत्र और बहू पर हत्या का आरोप लगाया है।
प्रमोद मूल रूप से अजमतगढ़ थाना क्षेत्र के महावतगढ़ के निवासी थे। वह कस्बा अंतर्गत महादेव नगर वार्ड में मकान बना कर रहते थे। वहीं घर के बाहर सब्जी की दुकान लगाते थे। मृतक की पत्नी अनीता देवी का कहना है कि उनके पति रात में 10.30 बजे भोजन करके छत पर सोने गए तो सीढ़ी का दरवाजा बंद कर दिए थे। उसके बाद क्या हुआ, किसी को पता नहीं। दूसरी ओर आसपास के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में पटती नहीं थी। प्रमोद अपने साथी मूचंचू निषाद से अपना सुख-दुख कहते थे। शुक्रवार की शाम को मुचंचू निषाद को भी मां-बेटे ने पीटा और दोबारा प्रमोद के साथ न दिखने की हिदायत दी थी। प्रमोद की भी पिटाई की गई थी। प्रमोद का अपनी पत्नी से मुकदमा भी चल रहा था। चार-पांच दिन पहले ही वह अपने मायके मऊ जिले के घोसी से यहां आई थी। इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।