सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के चलए युवक को चलती ट्रेन से फेंका।
आजमगढ़, सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन से सफर कर रहे युवक को मनबढ़ों द्वारा चलती ट्रेन से फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई थी। घायल पवन जायसवाल (25) पुत्र अनिल जौनपुर के मछलीशहर में होटल चलाता है। उसने खुद को बलिया जिला के गढ़वल थाना क्षेत्र के सतसड़ गांव निवासी बताया। कहा कि शुक्रवार की सुबह उत्सर्ग एक्सप्रेस से नरौली स्थित अपने बड़े भाई मनोज के यहां मिलने आ रहा था। इससे पहले सीट पर बैठने के लिए तीन अज्ञात लोगों से विवाद हुआ था और उसके बाद गेट पर खड़े हो गया।तभी तीनों ने ट्रेन से बाहर फेंक दिया। उधर आरपीएफ प्रभारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि युवक द्वारा बताई जा रह पूरी कहानी संदिग्ध है, क्योंकि शुक्रवार को उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन आती ही नहीं। उसके पास टिकट भी नहीं थी। प्रयास संस्था के रणजीत सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली तो मीरा चौहान एवं सुशील चौहान को दी तो उसकी मदद की जा सकी है।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।