पब्लिक ही काल बन गई। मार-मारकर बदमाशों को किया अधमरा।
आजमगढ़,अतरौलिया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से सटे शांति नगर चौराहे पर सोमवार की शाम बदमाशों के लिए पुलिस नहीं, बल्कि पब्लिक ही काल बन गई। मार-मारकर दोनों बदमाशों को अधमरा कर दिया लेकिन पुलिस ने सफलता का सेहरा अपने सिर बांधते हुए दोनों की गिरफ्तारी खुद करने का दावा किया है। पुलिस ने तहरीर में भागते समय दोनों के गिरने से चोट लगने की बात कही है।
भवनाथपुर के पास दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से चक्रमण कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति की बाइक से टक्कर हो गई और दोनों बदमाश गिर गए। गिरने के बाद एक बदमाश ने तमंचे से हवाई फायरिग कर दी। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसी समय डायल 100 की पुलिस भी पहुंच गई लेकिन भीड़ के आगे कुछ नहीं कर सकी। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनों बदमाशों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पहुंचाया। इस दौरान अपराधियों के पास से दो तमंचा एवं एक पिस्टल भी बरामद हुआ।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।