कोरोना टेस्ट कराने को उमड़ने लगी जनता।
हमने कोरोना की वैक्सीन ली है।
इसे जागरूकता ही कहेंगे। एक दिन लोगों को जांच कराने के लिए पकड़कर ले जाना पड़ता था। आज स्थिति यह है कि लोग खुद से अस्पताल पहुंच रहे अपनी जांच कराने। यह जनता का जागरूकता संदेश है कि कोरोने के दिन जल्द लदेंगे। मंडलीय अस्पताल में जनसामान्य के लिए कोविड-19 जांच की व्यवस्था है। दोपहर में 12 बजे के बाद नमूने लिए जाते हैं। उसके दो घंटे बाद लोगों को रिपोर्ट दे दी जाती है। हालांकि, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजी जाती है।
रेमडेसिविर के लिए मुझसे संपर्क करें : रंजन
मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन राय ने कहाकि कोरोना संक्रमण के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की मुश्किल झेलनी पड़ रही है। हमने लोगों की मदद करने की सोची है। कोई भी व्यक्ति हॉस्पिटल के जरूरी कागजात के साथ वैक्सीन की डिमांड करेगा तो मैं उसे कंपनी के निर्धारित मूल्य पर दिलवाने की कोशिश करूंगा। दवा कारोबार से जुड़ा होने के कारण हमारे लिए यह आसान कार्य है।
रंजय राय, अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन।
हमने कोरोना की वैक्सीन ली है। उन मरीजों को भी मशविरा भी देता हूं, जो 45 की उम्र पार कर चुके हैं। वैक्सीन वैज्ञानिकों का कोराना से लड़ने का अचूक हथियार है। वैक्सीन का कवर जितनी रफ्तार से बढ़ेगा, कोरोना की गति उस मुताबिक धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जाएगी।
एसपी सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।