कोविद के नियमो का पालन करने व कराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील।
आजमगढ़, जिलाधिकारी आज़मगढ़ श्री राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस से पुनः तेजी से फैल रही महामारी की रोकथाम हेतु श्रीमान एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी श्री पंकज कुमार पाण्डेय, एसडीएम सदर श्री वागीश कुमार शुक्ला व सीओ सिटी सुश्री निष्ठा उपाध्याय के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे नेहरू हॉल सिविल लाइन में कोतवाली क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल के संचालकगण, व्यापारी वर्ग ,विभिन्न मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा आदि के पुजारी, मौलवी, मौलाना व क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ मीटिंग आयोजित कर कोविद के सम्बंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों गाइडलाइन्स से अवगत कराया गया। साथ ही कोविद के नियमो का पालन करने व कराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। इस दौरान आज़मगढ़ सिटी क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार व छायाकार बंधु भी उपस्थित रहे।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।