मंडलीय जिला अस्पताल में मोतियाबिद के ऑपरेशन के लिए दिए 200 लेंस ,मुफ्त कराये आपरेशन।
आजमगढ़, यह खबर आपको राहत देने वाली हो सकती है। मंडलीय अस्पताल में मोतियाबिद के ऑपरेशन के लिए 200 लेंस दिए गए हैं। जरूरतमंद महीनों से आंखों का आपरेशन कराने के लिए परेशान घूम रहे थे।
चार चिकित्सकों को दिए गए लेंस
मंडलीय अस्पताल के नेत्र सर्जन डाक्टर जयप्रकाश श्रीवास्तव, डाक्टर चंद्रहास, डाक्टर वी राम, डाक्टर रजनीश सेठ को 50-50 लेंस उपलब्ध कर दिए गए हैं। ये चिकित्सक एक-एक रुपये की पर्ची पर मरीजों का ऑपरेशन करेंगे।
तीन से पांच हजार की होती थी वसूली
मंडलीय जिला अस्पताल में पिछले दिनों ऑपरेशन के लिए तीन से पांच हजार रुपये की वसूली होती थी। रुपये को लेंस के एवज में वसूला जा रहा था। ऐसे में लाजिमी भी कि दो सौ लेंस मिलने पर राहत मिलेगी।
वर्जन-
दो सौ लेंस मिल गए हैं। चिकित्सकों को 50-50 लेंस सौंपते हुए ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं खुद नजर रख रहा हूं, मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मेरा मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक है, लोग मुश्किल में फोन करेंगे तो स्वागत करूंगा।
डॉ अनूप कुमार सिंह, एसआइसी।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।