सुबह टहलने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत।
आजमगढ़, सरायमीर/संजरपुर मॉर्निंग वाक पर निकले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा स्थल देखने से प्रतीत हो रहा था कि किसी बड़े वाहन ने उसे टक्कर मारी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
निजामाबाद क्षेत्र के खोदादाद पुर गांव निवासी राहुल कुमार (22) पुत्र लालचंद मंगलवार तड़के करीब चार बजे चार बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वह संजरपुर कस्बा अंर्तगत डॉ. जेबी यादव के क्लिनिक के पास से गुजर रहे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसा जबरदस्त होने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्वजनों को हादसे की भनक लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि राहुल प्रतिदिन अपने साथियों के साथ भोर में टहलने जाते थे। घर से छित्तूपट्टी स्थित राम जानकी मंदिर तक जाकर सभी लौट आते थे। आज संयोग ही था कि अकेले ही टहलने घर से निकले तो हादसा हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि डंपर की चपेट में आने से राहुल की मौत हुई है। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। मां प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था। यूं तो राहुल पेंटिग का काम करता था, लेकिन उसके अंदर मेधा थी। उसका पासपोर्ट बन चुका था, उसे सौदी अरब जाना था।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।