तीन से पाँच हजार वसूले जाते हैं आंख के ऑपरेशन के लिए, तीमारदारों ने उठाया भ्रष्टाचार से पर्दा।
आजमगढ़,तीमारदारों ने आंखों के आपरेशन में भ्रष्टाचार का बड़ा पर्दा उठाया है। एक-एक मरीज, उनके तीमारदार से तीन से पांच हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। सरकार ने गरीबों के ऑपरेशन के लिए एक रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। दलाल इस खेल में सक्रिय हैं, उन्हेें रुपये देने के बाद ही आपरेशन की डेट मिल पाती है। दिलचस्प यह कि अरसे से चल रहे वसूली के इस खेल से जिम्मेदार खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं।
सरकार जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है। मंडलीय अस्पताल में इसके लिए एक रुपये की पर्ची कटाकर आंखों का आपरेशन कराने की व्यवस्था है। अस्पताल में बकायदा दो-दो डाक्टर, स्वास्थकर्मी, आपरेशन थिएटर समेत कई तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन उसके बावजूद जनता ठोकरें खाने को मजबूर है। कंधरापुर क्षेत्र के लड्डूपार गांव निवासी बसंता ने बताया कि मोतियाबिंद का आपरेशन कराई हूं। चार हजार रुपये देने पड़े हैं। शहर के हाफिजपुर मोहल्ला निवासी कृष्ण प्रताप सिंह व मानती ने भी मोतियाबिंद का आपरेशन कराया है। दोनों लोगों के छह हजार रुपये लगे हैं। शहर कोतवाली के दलसिंगार मोहल्ला निवासिनी हबीबुनिशा ने भी तीन हजार रुपये खर्च होने की पुष्टि की है। मेंहनगर के बरवा गांव निवासी अमरदेव यादव ने भी तीन हजार रुपये देने की बात कही।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।