संदिग्ध परिस्थितयों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप।
आजमगढ़,कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितयों में विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कारवाई में जुट गई है। शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अहरौला थाना क्षेत्र के कटही गांव निवासी भाई प्रदीप निषाद ने बताया कि बहन शांती देवी (25) की शादी 20 फरवरी 2019 को राममिलन निषाद पुत्र अनार निषाद से की थी। राममिलन दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर सास-ससुर, जेठ-जेठानी बहन से हमेशा 50 हजार रुपये की मांग करते थे। रुपये न मिलने पर उसे मारते-पीटते थे। शुक्रवार की रात बहन की मौत हो गई। गांव के ही एक व्यक्ति की सूचना पर रात 12 बजे पहुंचे तो बहन जमीन पर पड़ी थी। घर के लोग फरार थे। मृतका के ससुर अनार निषाद को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। मृतका के एक साल का पुत्र है।
More Stories
“माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।