प्रेमी संग मिलकर खुद के पति की हत्या कराने वाली पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार।
जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व रात्रि में अमिलो गाँव मे एक व्यक्ति की हत्या व उसके पत्नी के हाथ पर चोट की सूचना पर पुलिस ने जांच में पाया कि घायल पत्नी की भूमिका है और उसने अपने प्रेमी रिश्ते में चचेरा देवर संग मिल हत्या को अंजाम दिया।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुर में एक दिन पूर्व दिनेश अपनी पत्नी बीना के साथ छत पर सो रहा था कि रात्रि लगभग 12.30 बजे दिनेश की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी। उसकी पत्नी बीना के दाहिना हाथ मे गम्भीर चोट लगी थी। पत्नी बीना के कराहने की आवाज सुनकर जब घर वाले पहुंचे तो पाया कि दिनेश की हत्या हो चुकी है। पुलिस को पूछ-ताछ से घटना में घायल मृतक दिनेश की पत्नी बीना की रहस्य मय चुप्पी व एका-एक यह कहना की नकाबपोश तीन बदमाश आये थे और मार कर लूट-पाट कर भाग गये। मृतक की पत्नी बीना से पूछ-ताछ में भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई और मुखबीर व लोगो से पूछताछ से यह बात प्रकाश में आया कि बीना का मधुर संम्बन्ध अपने चचेरे देवर से था। जिससे मृतक दिनेश ने विरोध किया था इसी कारण दिनेश की पत्नी बीना और प्रेमी विपिन ने चापड़ से गला काट कर हत्या कर दिये और कोई इन पर शक न करे इस लिए बीना के दाहिने हाथ में उसी चापड़ से विपिन ने आपसी दोनो की रजामंदी से चोट बना लिए थे। घर का सामान विखेर दिये थे, जिससे यह प्रतीत हो कि चोरी लूट के लिए बाहर से बदमाश घर में घुसे थे। पुलिस ने बीना व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की तो अभियुक्त विपिन एवम बीना ने घटना कारित करने की बात बताते हुए जूर्म स्वीकार कर लिया।
More Stories
मां-बेटे की हत्या के बाद युवक ने खुद को मारी गोली मौत, बेटी की हालत गंभीर।
संचारी रोगों के रोकथाम के लिये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।
जिला अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार, घोटाले और छह माह से बंद सीटी स्कैन मशीन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय।